असली नाम – कार्तिक तिवारी
उमर – 30 साल
जन्म तारीख – 22.11.1990
कार्तिक तिवारी आपने प्रोफेशनल नाम कार्तिक आर्यन के नाम से जाने जाते है। कार्तिक ने अपनी दूसरी फिल्म आकाश भानी के बाद अपना नाम बदलकर कार्तिक आर्यन रख लिया।कार्तिक का जन्म मध्यप्रदेश के एक छोटे शहर गवालियर हुआ था।
कार्तिक बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे पर कभी किसीको बताया नहीं, क्योंके जब भी वो आपने दोस्तो को बताते थे उनके सपने के बारे में तब सब उनका बहुत मजाक उड़ाते थे।कार्तिक के माता पिता दोनों हीडॉक्टर है। उनके पापा एक पेडियात्रिशियन, और मम्मी एक गायनेकोलॉजिस्ट हैं। हालाकि कार्तिक के मम्मी पापा दोनों चाहते थे कि कार्तिक डॉक्टर बने पर कार्तिक का सपना कुछ और ही था। कार्तिक को सब प्यार से कुकी बुलाते हैं।
कार्तिक के माता पिता का सपना था के कार्तिक डॉक्टर बने पर उनका सपना तो कुछ और ही था। बाद मे उनका ये सपना कार्तिक कि बहन कृतिका ने पूरा किया MBBS कि डिग्री लेकर।
कार्तिक ने इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया पर कार्तिक पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे। डिप्लोमा खत्म करने के बाद कार्तिक ने सोचा एक्टिंग कैरियर में आगे जाने के लिए उन्हें मुंबई जाना पड़ेगा। तो उन्होंने मुंबई के एक कॉलेज में एडमिशन ले लिया।
उन दिनों कार्तिक को काफी मेहनत करना पड़ा। कार्तिक के कोई बड़े बड़े लोगों से जान पेहचान नहीं थे। वो ऑडिशन के लिए सोशल मीडिया में सर्च करते थे। शुरु शुरु में 3 साल कार्तिक ने बहुत जगह में ऑडिशन दिए। पर हर जगह से रिजेक्ट हुए, और कुछ एड फिल्म और मॉडलिंग भी किए पर कुछ खास हुआ नहीं। पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। कई जगह से उन्हें मिसफिट कहके निकाल दिया गया।
मजे कि बात ये है के कार्तिक को प्यार का पंचनामा के ऑडीशन से भी रिजेक्ट किया गया था पर बाद में डायरेक्टर ने कार्तिक कि फोटो फिर से देखा, और उनको एक और मौका देने का सोचा। तो इस तरह से कार्तिक ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया।
कार्तिक आर्यन कि पहली फिल्म प्यार का पंचनामा(2011) लोगों को काफी पसंद आया। इस फिल्म में कार्तिक का एक 4 मिनिट का मोनोलोग देखकर सब हैरान रह गए। और कार्तिक ऐसे पहले अभिनेता हैं जिन्होंने 4 मिनिट का लंबा मोनोलग एक ही टेक में पूरा किया।तबसे सबको पता चल गया के कार्तिक कितने बेहतरीन कलाकार हैं।
उसके बाद कार्तिक ने 2 साल में चार मूवी साइन कि जैसे आकाश वाणी(2013), कांची(2014), प्यार का पंचनामा-2(2015), गेस्ट इन लंदन(2017)।
उसके बाद उन्होंने सोनू के टीटू कि स्वीटी (2018) फिल्म कि, जिसने बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी। कार्तिक का 4 मिनिट का मॉनोलोग सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था। कार्तिक आर्यन अब यंग सेंसेशन बन गए हैं।
हाल ही में उन्होंने लुकाछुपी (2019), पति पत्नी और वो (2019), और लव आज कल (2020) जैसी मूवीस भी किया है जो के काफ़ी चली।
कार्तिक ने प्यार का पंचनामा फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर इन ये कमिक रोल जीता है। प्यार का पंचनामा 2 में 3 अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए और सोनू के टीटू कि स्वीटी में बेस्ट एक्टर और डायनामिक परफॉर्मर अवॉर्ड जीता।
सुनने में आया है के आजकल कार्तिक,सारा अली खान को डेट कर रहे है।
कार्तिक आर्यन के पास BMW कार हैं।
I’m amazed, I have to admit. Rarely do I come across a blog that’s equally educative and amusing, and without a doubt,
you have hit the nail on the head. The issue is something that too few folks are speaking
intelligently about. I’m very happy that I stumbled across
this during my hunt for something regarding this.