व्हाट्सएप के प्राइवेसी रूल का खुलासा :

1
456
Whatsaap ke rules ka khulasa
Whatsaap ke rules ka khulasa

व्हाट्सएप के प्राइवेसी रूल का खुलासा :

 

जैसे के हम सब जानते हैं के कुछ दिनों पहले व्हाट्सएप ने एक नई प्राइवेसी रूल जारी किया था। जिसमें यह साफ-साफ लिखा था के जो भी यह रूल को स्वीकार नहीं करेंगे उनको अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करना होगा।

तो चलिए आज हम करेंगे व्हाट्सएप के प्राइवेसी रूल का खुलासा।

कुछ दिन पहले सबकी फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन का एक नोटिफिकेशन आया था। जिसके मुताबिक व्हाट्सएप हमारा डाटा, यानी के आपके फोन के मैसेजेस, फोटोस, कॉन्टैक्ट्स, आपका लोकेशन, बैंकिंग डिटेल, आपका मोबाइल फोन नंबर, क्रेडिट कार्ड डिटेल, वगैरा फेसबुक के साथ शेयर करेगा।

जिससे कि – आपका पर्सनल डिटेल्स का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप और पैसे कमा पाएगा। जैसे ही यह खबर बाहर आई, तो व्हाट्सएप कंपनी ने इस रूल के लागू होने की तारीख को आगे बढ़ा दिया। और अब यह रूल मार्च में लागू होगा हैरानी की बात यह है कि यह रूल सिर्फ हमारे भारत के लिए ही है।

दूसरे देश यानी कि यूरोप, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी जैसे बड़े-बड़े देशों में यह रूल लागू नहीं किया है। क्योंकि इन बड़े देशों का डाटा हमारे भारत वासियों के डाटा से काफी ज्यादा मूल्यवान है। तो यहां पर सवाल उठता है कि सिर्फ हमारे भारत देश के लिए ऐसा रूल क्यों?

क्योंकि प्राइवेसी और पर्सनल डाटा शेयरिंग के मामले में यूरोप के काफी सख्त रूल है। अगर कोई भी कंपनी पर्सनल डाटा को किसी के भी साथ शेयर करता है तो उससे जुर्माना भरना पड़ता है। 2014 में जब फेसबुक ने व्हाट्सएप को खरीदा तब यूरोपियन कमीशन ने फेसबुक पर 110 मिलीयन यूरोस का फाइन लगाया।

क्योंकि फेसबुक ने जब व्हाट्सएप कंपनी को खरीदा था तब कोई भी डाटा शेयर ना करने का वादा किया था पर फेसबुक उस वादे को निभाने में नाकामयाब रहा जिसकी वजह से उन्हें यह 110 मिलियन यूरोस का फाइन भरना पड़ा। भारत में 400 करोड़ लोग रोज व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।

व्हाट्सएप का सबसे बड़ा मार्केट भारत है अब आप सोचिए कि अगर हमने इस नोटिफिकेशन को एक्सेप्टेंस दे दिया तो इस डाटा से फेसबुक क्या क्या कर सकता है क्योंकि हमारे देश के संविधान में ऐसा कोई सख्त रूल नहीं है इसलिए फेसबुक हमारे निजी जानकारियों को हासिल करके उन्हें बेचने की कोशिश कर रहा है।

व्हाट्सएप के इस नए रूल के खिलाफ कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने सुप्रीम कोर्ट में एक पिटिशन दर्ज किया है। इस पिटिशन में ऐसा कहा गया है कि, “व्हाट्सएप ने हाल ही में जो नए रूल्स जारी किया है वह ना ही केवल नियमों के विरुद्ध है बल्कि यह हमारे देश और राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन भी है”।  और (CAIT) ने सुप्रीम कोर्ट से यह दरखास्त किया है के, व्हाट्सएप जैसी दूसरी टेक्नोलॉजिकल कंपनी आगे कोई भी ऐसा रूल ना बना पाए, जिससे कि हमारे देश की जनता को नुकसान हो सके। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी फैसला नहीं आया है पर हम आशा करते हैं कि हमारी सरकार भी दूसरे देशों की तरह हमारे देश के जनता का इतना बड़ा नुकसान नहीं होने देगा।

अभी आपको निर्णय करना है कि क्या आप अपना निजी डेटा यानी कि आपके घर के पते से लेकर अपनी बैंकिंग डिटेल्स तक फेसबुक के साथ शेयर करना चाहते हैं? या फिर आप चाहते हैं कि हमारी सरकार हमारे देशवासियों के निजी जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए दूसरे देशों की तरह सख्त रूल्स बनाना चाहिए? आप अपने कमेंट हमारे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

Also read : Republic day

Ad

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here