HomeEducationकुछ अनोखी बाते कस्तूरी के बारे में / Amazing Facts About Kasturi...

कुछ अनोखी बाते कस्तूरी के बारे में / Amazing Facts About Kasturi :-

कुछ अनोखी बाते कस्तूरी के बारे में –

हम ले आये है आपके लिए ब्रांड नियु न्यूज़। आज हम जानेंगे दुनिया की अजीबो गरीब नेचुरल चीज़ के बारे में तो
चलिए पहले जानते है क्या है ये कस्तूरी।

कस्तूरी एक ऐसा पदार्थ है जिसमें एक तीक्ष्ण मीठी सुगंध होती है । और जो नर कस्तूरी मृग के पीछे गुदा
क्षेत्र में स्थित एक ग्रंथि से प्राप्त होती है।

कस्तूरी में इतनी मीठी सुगंध होने के कारण यह बहुत ही कीमती होती है और आसानी से मिलता भी नहीं है।

kasturi
kasturi

तो चलिये दोस्तो जानते हम आज कस्तूरी के बारे में। दोस्तों हमारे दुनिया मे आपको कई तरह के प्राणी और
जानवर देखने को मिलेंगे, पर आज जिसकी बात हम कर रहे है वो दुनिया का बहुत ही कीमती जानवर है।

दुनिया का सबसे प्यारा और अति सुंदर प्राणी हिरण। यह हिरण एक अलग प्रकार का प्राणी है। कस्तूरी मृग के शरीर में से
जो मीठी खुशबू आती हैं। ये मृग को खुद भी पता नहीं होता है ।

के ये खुशबू उसी के शरीर में से आ रही है। मज़े की बात तो ये है के कस्तूरी मृग हमेशा इस सोच में डूबा रहता है, के उसको सुगंध बहुत पसंद है, तो वो पता लगाता रहता है। कि ये खुशबू कहा से आती है।

हमेशा एक चीज की फिक्र रहती है, की उसे वो खुशबू फिर कब सूंघने को मिलेगी या नहीं, पर असल मे खुशबू तो उसके पेट से ही आती है ।

दरअसल कस्तूरी नामक एक तत्व(मणि) उसके पेट में लगी होती है । यह उसे कभी पता नहीं चलता कि वो खुशबू उसके पेट से आती हैं, ओर यह सिर्फ गिने चुने हिरनों के पास होती है । जो कि उसकी खुशबू के लिए लोग आज मू बोली रकम देने के लिए भी तैयार हैं ।

माना जाता है ओर पौराणिक लोगों की बातों के अनुसार जब माता सीता जी ने जिस हिरन के लिए मोह लगाई बैठे थे उस
हिरण की कस्तूरी की खुशबू की वजह से सीता जी को उस से मोह लग गया था ।

कस्तूरी दुनिया की सबसे खुशबूदार और कीमती चीज़ हे, पर वो सिर्फ कुछ हिरणों में ही पाई जाती है । जो नॉर्थलेंड के तरफ आते है ।

और ठंडी जगह पर या ज़्यादा तर वे शांति पूर्वक जगह पर रहना पसंद करते है । ओर उनका सोने का समय दिन में
सुबह का ही होता है ।

क्योंकि अगर वो रात को सोयेगा तो उसकी जान को खतरा है । जो अगर हिरण को खतरा महसूस होता है, तो उसकी पूछ में हलचल होता है जिससे की वो खतरे को भांप लेता है ।

ओर अपने शरीर को तैयार करता है, भागने के लिए ओर कोई दूसरा खतरनाक हमला हो तो उससे तेज़ भागने के लिए। आपका धन्यवाद मेरे ब्लॉग को पढ़ने के लिए ।

ऐसी नई नई बातें जनने के लिए हमारे न्यूज़ थे फ्लैश टाइम में जरूर आइये । ओर लाइक करें, शेयर करे और कॉमेंट करना ना भूले। जय हिंदी

Miss Samy
Miss Samyhttps://theflashtimes.com
Miss Samy is an Author and Co- Founder of this company named The Flash Times. Before she started writing blogs and articles for Flash Times, she used to work in Health Care Sector saving other peoples lives. Then she decides to follow her dreams. She is a website designer, administrative, an amazing blog writer. Her latest work you can read in www.TheFlashTimes.com

1 COMMENT

  1. When I originally commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time
    a comment is added I get several e-mails with the same comment.

    Is there any way you can remove me from that service?

    Many thanks!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read