Home Life Style Vaccine for Corona Virus / कोरोना वायरस का वैक्सीन –

Vaccine for Corona Virus / कोरोना वायरस का वैक्सीन –

1
473
कोरोना वायरस का वैक्सीन
कोरोना वायरस का वैक्सीन

Vaccine for Corona Virus / कोरोना वायरस का वैक्सीन –

Vaccine for Corona Virus : जैसे कि हम सब जानते हैं, भारत एक ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा वैक्सीन बनते है। इसलिए अब ये हामारे देश की जिम्मेदारी है के वो कोरॉना वैक्सीन जल्द से जल्द तैयार करे, और इस कारोना वायरस के चैन को तोड दे। कोरोना वायरस का वैक्सीन।
 ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 2 वैक्सीन के लिए अनुमति दे दी है –
1. पहला वैक्सीन भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च साथमे मिलके बना रहे है।
2. और दूसरा वैक्सीन जाइड्स कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड बना रहे है।
coronavirus treatment
coronavirus treatment

अब हमारे पास 2 कंपनियां है। जो कि इस करोना महामारी को ख़तम करने की जी जान से कोशिश के रही है। दोनों ही कंपनियों ने इस वैक्सीन को पहले चूहे, चुहिया, और खरगोश के उपर परीक्षण किया, और सफल रहे। इस परीक्षण के सफल होने के बाद उन्होंने परिणाम DCGI को जमा किया।

और फलस्वरूप दोनों कंपनियों को अब इंसानों के ऊपर ट्रायल, यानी के मानव परीक्षण का पहला चरण शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है।

अब ये दोनों कंपनियां तेज़ी से मानव परीक्षा कि तैयारी करने में लगी हुई हैं।
पहले चरण में अलग अलग जगह से कम से कम 1000 से भी ज्यादा स्वयंसेवक लोगोनें इस वैक्सीन का मानव परीक्षण सफलता पूर्वक पार कर चुके हैं। और ये हमारे देश के जनता के लिए बहुत ही गर्व कि बात है।

ICMR डायरेक्टर जनरल डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा अब ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। के हम इस वैक्सीन बनाने कि प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करे। क्यों के पर विश्व में इस वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।

डॉक्टर बलराम भार्गव ने भारत को “pharmacy of the world” बताया। के 600 में से 60 प्रतिसाद वैक्सीन जो के पूरे विश्व में भेजी जाती है वो भारत में बनती हैं। पूरे विश्व में दो ही सबसे बड़े देश है जो को इतने तादात में वैक्सीन बनते है और वो है भारत और चीन।

Vaccine for Corona Virus / कोरोना वायरस का वैक्सीन

भारत का पहला अपना वैक्सीन जिसे हम ‘ covaxin’ के नाम से जानते है। कोवैक्सिन को बनाया है हैदराबाद के एक फार्मास्यूटिकल कंपनी ने जिसका नाम है भारत बायोटेक।
जैसे कि हमने बताया के इस covaxin का पहला चरण सफलता पूर्वक सम्पूर्ण रहा। और हम आशा करते है के आगे के दोनों चरण भी सफल रहेंगे।

हालही में हमारे यूनियन हैल्थ मिनिस्टर हर्ष वर्धन ने कहा कि इस साल के अंत तक या फिर अगले साल 2021 में Corona vaccine तैयार हो जाएगा।

आजकल हमारे देश में हर एक दिन 1 लाख तक पॉजिटिव कैसे आते है और उनमेसे 1000 लोग हर रोज मारे जा रहे हैं। और दूसरे देश के तरह हमारा भारत देश भी काफी मेहनत कर रही हैcovaxin तैयार करने के लिए।

खुशी की बात ये है के तीन अलग अलग वैक्सीन धीरे धीरे सफलता की ओर रहे है।
हम आशा करते हैं के ये वैक्सीन जल्द से जल्द तैयार हो जाए और हमारे देश के जनता को इतना सहना ना पड़े।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here