HomeFoodउंधियू (गुजराती स्टाइल) :-

उंधियू (गुजराती स्टाइल) :-

उंधियू (गुजराती स्टाइल) :-

हर साल १४ जनवरी को मनाया जानावाला त्यौहार यानि मकर संक्रांति l भारत के अलग-अलग राज्यों में मकर संक्रांति के पर्व को अलग-अलग तरह से मनाया जाता है। लेकिन गुजरात में ये बड़े निराले तरीके से मनाया जाता हैl उस दिन सब गुजराती के घर पे बनने वाली डिश यानि की उंधियू l और उंधियू सिर्फ सर्दियों में ही बनाया जाता है l तो चलिए ये उंधियू को बनाना सीखे l

सामग्री :- (सर्विंग्स – 5)

• 2 आलू
• 2 बैंगन
• 2 टमाटर
• 2 शक्कर कंदी
• 8 बीन्स की फली
• 1 झुड़ी मेथी
• 1/2 कप ग्वार
• 1/4 कप मटर के दाने
• 1/4 कप तुवर के दाने
• 1½ कप बेसन
• 1 चम्मच गेहू का आटा
• 1 चम्मच अदरक लहसुन मिर्च की पेस्ट
• 2 चम्मच निम्बू का रस
• 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
• 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
• 1/2 चम्मच जीरा और धनिया जीरा पाउडर
• 1 चम्मच चीनी
• चुटकी भर हींग
• स्वादानुसार नमक
• तलने के लिए तेल

उंधियू बनाने की विधि :-

undhiyu recipe
undhiyu recipe

स्टेप 1-

एक बाउल में मेथी को साफ करके 2 बार पानी से धोकर बारीक काट ले और उसमे 1 कप बेसन, 1 चम्मच गेहू का आटा, 1/2 चम्मच अदरक लहसुन मिर्च की पेस्ट, 1 चम्मच निम्बू का रस, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/2 चम्मच धनिया जीरा पाउडर, 1 चम्मच चीनी और 1 चम्मच तेल डालके अच्छी तरह से मिला ले ओर थोडासा पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें l इस आटे के समान हिस्से बनाकर छोटा गोल आकार दें और इन्हे सुनहरा और करारा होने तक तेज आंच पर तल लें। तेल में से छानकर एक अबज्ञौरबेंट पेपर पर रखें l

स्टेप 2  –

अब सूखा मसाला तैयार करे, एक बाउल में सूखे मसाले की सारी साम्रगी यानि 1/2 कप बेसन, धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, नमक, अदरक लहसुन की पेस्ट, 1/2 चम्मच तेल को एक साथ मिला ले l एक बाउल में आलू, शक्कर कंदी और बैंगन को चार चीरे लगा ले और दूसरे बाउल में बची हुए सब्जी 2 टमाटर, 8 बीन्स की फली, 1/2 कप ग्वार, 1/4 कप मटर के दाने, 1/4 कप तुवर के दाने काट ले l फिर तैयार हुए मसाले को दोनो बैंगन और आलू में थोड़ा थोड़ा भर ले, और बाकी के मसाले में सारी सब्जियों को अच्छे से मिलाकर रख ले l

स्टेप 3 –

एक कुकर में तेल गर्म करके इसमें जीरा, तिल और हींग डाले फिर अब सारी सब्जियां जो हमने मसाले में मिलाकर रखी थी, उन्हें कुकर डालकर 1 गिलास पानी डालकर 2 सिटी ले l कुकर ठंडा पर खोले फिर उंधियु को पैन में निकाल ले l फिर हमने जो स्टेप 1 में बनाये हुए छोटे मुठिये को उंधियु मे डाल दे, 1 गिलास पानी डालकर 8-10 मिनट मीडियम आंच पर पका लें l पक जाने के बाद गैस बन्द कर दे, और थोड़ा निम्बू का रस और हरा धनिया डालकर गार्निश करें l

तो यह हमारा उंधियू तैयार, आप उसे रोटी / पूरी के साथ सर्व कर सकते है l आप मकर संक्रांति में क्या बनाते हो ये कमेंट ने जरूर बताना l धन्यवाद l

Himanee Gadhavi
Himanee Gadhavihttps://theflashtimes.com/
Hey.I am some one just like a reader Writer. Who do write for herself, for her passion. The passion for Skill & knowledge devlopment, The passion to achieve simplicity with soul happiness. I am one of them who takes writing reading as an exercise routine. and I know that someday my routine will take me to great avenues. But, until I just have to keep getting better by practising better.Cheers, Himanee..

2 COMMENTS

  1. Howdy are using WordPress for your blog platform?

    I’m new to the blog world but I’m trying to get started and
    create my own. Do you require any coding expertise to make your own blog?
    Any help would be greatly appreciated!

  2. Do you have a spam issue on this website; I also am a blogger, and I was curious about your situation; we
    have created some nice procedures and we are looking to exchange solutions with others, be sure to
    shoot me an email if interested.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read